एसईसीएल इंजीनियर के घर हुई चोरी, मकान से सोने और हीरे के जेवर हुए पार

Must Read

एसईसीएल इंजीनियर के घर हुई चोरी, मकान से सोने और हीरे के जेवर हुए पार

कोरबा के एसईसीएल में कार्यरत इंजीनियर के घर में देर रात चोरों ने घुसकर चोरी की, घटना तब अंजाम दिया गया जब इंजीनियर अपनी नाइट शिफ्ट पर गए हुए थे। ताला तोड़ कर अंदर घुसे चोेरों ने बड़े इत्मीनान से अलग-अलग तीन अलमारियों को तोड़ सोने व हीरे के जेवरात पार कर दिए। इंजीनियर की पत्नी बाहर गई हुई है। उसके वापस लौटने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की जेवर चोरी कर ली गई है।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा परियोजना में कार्यरत विजय मिश्रा शक्तिनगर कालोनी के आवास क्रमांक बी-180 में निवासरत हैं। उनकी पत्नी अपनी बेटी के घर बेंगलुरू गई हुई है। मिश्रा रात्रि ड्यूटी करने घर में ताला लग कर चले गए थे। इस बीच सूना मकान देख कर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे सोने के गहनों पार कर दिया। जबकि चांदी व आर्टिफिशियल के ज्वेलरी को छोड़ दिया।

घटना की जानकारी विजय मिश्रा को सुबह मिली, जब वे ड्यूटी खत्म कर वापस लौटे। ताला टूटा देख अनहोनी की आशंका हुई और अंदर जाकर देखने पर आलमारी में रखा पूरा सामान बिखरा हुआ मिला। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी चोरों ने सामान को अस्त व्यस्त कर दिया था। जेवरात वाले डिब्बे से सोने व हीरे के जेवर नदारद मिले। चोरी की इस बड़ी घटना की रिपोर्ट दीपका पुलिस में दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This