कोरबा. कोरबा नगर निगम में हुए एक बड़े उलटफेर ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है। अब नगर निगम सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जिससे भाजपा और कांग्रेस के नेता मायूस हो गए हैं, जो सामान्य पुरुष वर्ग के लिए आरक्षण की उम्मीद कर रहे थे।
भागवत साहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार,12 लाख नगदी के साथ ब्लेंक चेक भी बरामद
इस फैसले ने महिला नेताओं के लिए एक नया अवसर खोल दिया है। अब कांग्रेस की उषा तिवारी, अर्चना उपाध्याय और भाजपा की ऋतू चौरसिया जैसी नेता अपने-अपने दल के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकती हैं।
यह आरक्षण की योजना कोरबा की राजनीति में नई जान डालने का काम कर रही है। अब सवाल यह है कि इन महिला नेताओं में से कौन इस अवसर का सही लाभ उठाकर अपने दल का परचम लहराएगी, और कौन रहेगी एक कदम पीछे? कोरबा नगर निगम चुनाव में यह उलटफेर एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।