स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई का किया शुभारंभ

Must Read

School Education Minister Dr. Premsai Singh Tekam inaugurated natural paint manufacturing unit

सूरजपुर। जिले के ग्राम पंचायत केशवनगर अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा परिसर में गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया। गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, पर्यावरण अनुकूल, प्राकृतिक ऊष्मा रोधक, किफायती, भारी धातु मुक्त, अविषाक्त एवं गंध रहित गुण पाये जाते हैं। गुणों को देखते हुये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समस्त शासकीय भवनों की रंगाई हेतु गोबर से प्रकृतिक पेंट के उपयोग के निर्देश दिये गए हैं। गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई में गाय के गोबर से इमल्सन, डिस्टेम्पर एवं पुट्टी के निर्माण के कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। जिले में केशवनगर से साथ ही कुदरगढ़ में भी गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई स्थापना प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत एनजीजीबी कार्यक्रम के तहत निर्मित गोठान के तीन चरण हैं। प्रथम चरण में गोठान को पशु संरक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, द्वितीय चरण में वर्मी कंपोस्ट और अन्य संबंधित उत्पादन केंद्र बनाया गया है एवं तृतीय चरण में गोठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिले में प्रत्येक विसकासखंड दो रीपा के मद से कुल बारह रीपा का निर्माण किया जा रहा है। शासन से इस हेतु 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि से अधोसंरचना विकास, प्लांट एवं मशीनरी, सीड केपिटल, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, प्रचार-प्रसार एवं ब्रांड प्रमोशन, उत्पाद विक्रय हेतु मार्केटिंग, लाजिस्टिक एवं सप्लाई चेन विकसित करने एवं तकनीकी सहायता एजेसी की सेवाएँ लेने पर खर्च किया जाना है। जिससे ग्रामीण बेरोजगारों, समूह सदस्यों को आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों स्व रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

जिले में रीपा अंतर्गत रेडी टू कुक मल्टी ग्रेन उत्पादन, सेवई एवं सूजी उत्पादन, आलू चिप्स निर्माण, मूंगफली प्रसंस्करण, सुगंधित चावल प्रसंस्करण, नारियल प्रसंस्करण, बेकरी इकाई, कोदो प्रसंस्करण, तेल एवं मल्टी ग्रेन आटा प्रसंस्करण, पोहा एवं मुरमुरा प्रसंस्करण, पशु आहार, पॉल्ट्री फीड एवं फिश फीड निर्माण, प्लास्टिक बोतल, पेट जार एवं अन्य प्लास्टिक उत्पादन इकाई, पेपर प्लेट,पेपर कप, पेपर बैग निर्माण इकाई, मिठाई डिब्बा निर्माण, चप्पल निर्माण इकाई, माहुल पत्ता से दोना पत्तल निर्माण, झाड़ू निर्माण, पूजा सामाग्री निर्माण एवं पैकिंग, अगरबत्ती निर्माण, प्लास्टिक,जुट बोरी निर्माण एवं प्रिंटिंग इकाई, साबुन, हर्बल फिनाइल, वाशिंग पाउडर निर्माण, त्योहार आधारित सामग्री (गुलाल, राखी, मोमबत्ती, दिया आदि निर्माण), गोबर पेंट निर्माण इकाई, प्रिंटिंग प्रेस एवं नोट बूक निर्माण, सुगंधित तेल प्रसंस्करण इकाई जैसी आजीविका गतिविधियां हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है ।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This