नगर के मंगल भवन में हुआ जिला स्तरीय 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

Must Read

नगर के मंगल भवन में हुआ जिला स्तरीय 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

सूरजपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सूरजपुर नगर के शिव पार्क के समीप स्थित मंगल भवन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भापुसे) ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि  गर्ग ने मतदाताओं को शपथ दिलाई व मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश एवं मैं भारत हुं गीत का प्रसारण किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने नये मतदाताओं का बैच लगाकर स्वागत एवं इपिक कार्ड का वितरण किया। उन्होंने तृतीय लिंग के मतदाताओं का शॉल एवं श्रीफल प्रदाय कर सम्मानित किया। सरगुजा आईजी राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर मतदाता दिवस के अवसर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि आईजी रामगोपाल गर्ग ने अपने उद्बोधन में नए मतदाताओं को बधाई दी एवं निष्पक्ष, निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम थीम पर सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं दूसरों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित कर मतदान के औचित्य को बताया। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कहा कि मताधिकार के प्रति आप सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा आप सभी स्वयं मताधिकार का प्रयोग करें एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें, 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाने में सहयोग करें।

जागरूकता के कारण ही मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हुई है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि मतदान दिवस लोकतंत्र के लिए त्यौहार की तरह है संविधान के द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को मताधिकार का अधिकार है आप सभी निष्पक्ष होकर मताधिकार का प्रयोग करें जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। जिला पंचायत सीईओ ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए बधाई दी एवं इस मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया ।

निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया सम्मानित।13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस में निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। भैयाथान एसडीएम सागर सिंह, ईआरओ, तहसीलदार ओ.पी.सिंह, एईआरओ को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह निर्वाचन प्रशिक्षक जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पीसी सोनी, सहायक प्राध्यापक चन्द्रभूषण मिश्र, आभा रंजन कुजुर, अमित सिंह बनाफर, को स्वीप कार्य में अच्छी गतिविधियों के लिए अजय कुमार यादव, कैंपस एम्बेसडर राहुल गुप्ता, संतोष भानिया, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन कार्य हेतु आशीष कुशवाहा, महेन्द्र प्रसाद, बलिन्दर राम चैधरी, अमित कुमार ठाकुर को सम्मानित किया गया।

ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य हेतु सुजित कुमार हल्दर, रजनीश तिवारी, प्रवीण यादव, मोहन प्रसाद सिंह पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन कार्य में विशेष सहयोग के लिए संगीता ताजे, जुगेश्वर सिंह, सरस्वती सिंह, सुशीला सरकार, रेखा सिंह, फरहा नाज, जयकरण सिंह, नीरा सिंह, उषा सिंह, रामाशंकर, मालती मिंज, चंद्र बहादुर राणा, रबिका यादव, फुलमती, पदमा एक्का व धनेश्वरी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार प्रोफेसर नोडल अधिकारी के तहत हरिशंकर, सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, प्रेमनगर को 7000 रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बीएलओ सम्मान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह, भटगांव से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती, प्रतापपुर से पंचायत सचिव दलसाय, प्रत्येक को 5000 रुपए का चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भारती, शासकीय नवीन कन्या कॉलेज, सूरजपुर, द्वितीय स्थान प्रीति सिंह, शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सूरजपुर, तृतीय स्थान चंदा कनेडिया, शासकीय नवीन कन्या कॉलेज, सूरजपुर, तृतीय स्थान खुशबू प्रजापति, शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईफा खातून, शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर, द्वितीय स्थान तारावती, शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर, तृतीय स्थान दीपक कुमार, शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर, तृतीय स्थान विनिता सिंह शासकीय नवीन कन्या कॉलेज, सूरजपुर को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह राज, एसडीओपी प्रकाश सोनी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे। मंच का संचालन अशोक उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन डॉ. प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This