कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

Must Read

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

सूरजपुर- कलेक्टर इफ्फत आरा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभाग के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के अद्यतन की स्थिति की जानकारी ली। धान की उठाव, टोकन कटने की स्थिति से अवगत हुई। उन्होंने धान विक्रय कर चुके किसानों का सत्यापन कर रकबा समर्पण कराने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्र के उपार्जन केंद्र की धान को प्राथमिकता देते हुए पहले उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 की तैयारी की जानकारी लेते हुए जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए संबंधित विभागों को सौंपे गए दायित्व को बेहतर प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, केसीसी प्रविष्टि के प्रगति की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चैपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, जन शिकायत एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबंधित प्रकरण समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, उत्तम प्रसाद रजक, सागर सिंह राज, दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, प्रियंका गुप्ता एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This