क्षत्रिय राठौर समाज का वन भोज कार्यक्रम सतरेंगा में हुआ सम्पन्न …

Must Read

Van Bhoj program of Kshatriya Rathore Samaj was completed in Satrenga …

कोरबा। क्षत्रिय राठौर समाज के प्रबुद्धजनों ने एकजुटता पर जोर दिए-22 जनवरी को क्षत्रिय राठौर समाज निहारिका कोरबा इकाई के सदस्य गण व सपरिवार वन भोज कार्यक्रम कोरबा जिला के सतरेंगा में आयोजन किया गया। सतरेंगा में समाज के संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम को रखा गया था।

समाज के अध्यक्ष मनोज राठौर एवं समस्त पदाधिकारी गण सपरिवार अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया साथ ही संगठन को समाज के हर एक सदस्य को जोड़ने के लिए अपने वक्तव्य में कहा- कि हम समाज के हर बुराई को मिटाकर समाज की प्रतीष्ठा एवं सद्भाव को सामने लाने का प्रयास, लोगों को जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाएगा। सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। समाज के अंतिम व्यक्ति को सा-सत्कार पूर्वक आदर एवं अभिनंदन किया जाएगा। जिससे क्षत्रिय राठौर समाज एक मजबूत और सामाजिक स्तर पर बेहतर कार्य के लिए जाना जाए लोगों के लिए सराहनीय कार्य को बढ़ाया जाए।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This