पुलिस ने किया खुलासा, ट्रेवल्स व्यवसायी से ठगी करने वाले गिरफ्तार

Must Read

Police disclosed, arrested those who cheated the travel businessman

रायपुर। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले वेब ई भारत डिजिटल मीडिया प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टरो को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राहुल बोरकर ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पंचशील नगर वेस्ट वार्ड नं 17 चरौदा भिलाई में रहता है तथा ट्रेवल्स का व्यवसाय करता है साथ ही अपने भाई की कम्पनी शुद्धि इंटरप्राईजेस बिलासपुर जिसका इम्पोर्ट एक्सपोर्ट का व्यवसाय है उसमें भी निवेश करता है।

प्रार्थी को वेब ई भारत डिजिटल मीडिया प्रायवेट लिमिटेड भारतीय एक्सपोर्टर नई दिल्ली वेस्ट के डायरेक्टर आदर्श एवं कुलदीप जोशी तथा मैनेजर कनिष्क ने इंटरनेट के माध्यम से सम्पर्क कर युक्रेन के विदेशी खरीददार VINCICS LLP द्वारा ब्लैक राईस की मांग होने की बात कहते हुए 250 मीट्रिक टन ब्लैक राईस एक्सपोर्ट कराने हेतु औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिये अपने कम्पनी के खाते में प्रार्थी तथा उसके भाई ने थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत समता काॅलोनी स्थित आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के अपने खाते से कुल 27,48,559/- रूपये स्थानांतरण किये गये थे। प्रार्थी से पैसे प्राप्त हो जाने के बाद विदेशी खरीददार द्वारा ब्लैक राईस की मांग नही करने एवं पूरा पैसा प्रोसेस में खर्च होने की बात कहकर प्रार्थी तथा उसके भाई से प्राप्त किये गये कुल 27,48,559/- रूपये वापस न करते हुए ठगी किया गया है। जिस संबंध में आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चैक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके भाई से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी द्वारा जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये गये थे उन बैंक खातों का जानकारी प्राप्त करने के साथ ही अन्य तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों को दिल्ली के महावीर नगर में लोकेट किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चैक पुलिस की 06 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली के महावीर नगर पहुंच कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी आदर्श शर्मा एवं कुलदीप जोशी निवासी उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपी द्वारा घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्वयं को कनिष्क कम्पनी का मैनेजर बताकर उक्त ठगी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है।

आरोपी आदर्श शर्मा एवं कुलदीप जोशी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन एवं अन्य दस्तावेज जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी-
01. आदर्श शर्मा पिता जितेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल निवासी स्थायी पता जोशी मोहल्ला बदायूं थाना चैधरी संगम जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल पता- 380/देवली गांव खानपुर थाना नेव सराय जिला दक्षिण दिल्ली।
02. कुलदीप जोशी पिता स्व. नत्थु लाल जोशी उम्र 27 साल निवासी स्थायी पता म.नं. 27 मोहल्ला दुबे जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता म.नं. 369 देवली गांव थाना नेवसराय जिला दक्षिण दिल्ली।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This