रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने आईडी का भी नाम बदला

Must Read

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने आईडी का भी नाम बदला

विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी का ट्विटर हैंडल शनिवार को हैक कर लिया गया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्विटर हैंडल से एनएफटी से जुड़े कई ट्वीट किए गए। हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट की डीपी में ट्रेडमार्क ‘बोरेड एप’ एनएफटी की फोटो लगा दी। इसके साथ ही ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘बोरेड एप यॉट क्लब’ रख दिया। अकाउंट के बायो में लिखा गया “सदस्य बनने के लिए, ओपनसी पर एक बोरेड एप या म्यूटेंट एप खरीदें। इसे युगा लैब्स ने बनाया है।” हालांकि, बाद में आरसीबी की फोटो और नाम सही हो गए पर ट्विटर अकाउंट पर एनएफटी से जुड़ी कुछ पोस्ट बाद में भी दिखती रहीं।

यह पहली बार नहीं था जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो। इसी तरह की घटना सितंबर 2021 में हुई थी, लेकिन फ्रेंचाइजी समय रहते खाता बहाल करने में सफल रही। ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी देते हुए आरसीबी ने लिखा “प्रिय फैंस आर्मी, हमारे ट्विटर अकाउंट से कुछ घंटे पहले छेड़छाड़ की गई थी और अब हम इसे वापस पाने में कामयाब रहे हैं। हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट की हम निंदा करते हैं और हम उस ट्वीट की किसी भी सामग्री का समर्थन नहीं करते हैं, जिसे हमने अब हटा दिया है। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।”

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This