छात्राओं को दी जाएगी पीरियड लीव, राज्य सरकार ने किया ऐलान

Must Read

छात्राओं को दी जाएगी पीरियड लीव, राज्य सरकार ने किया ऐलान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ऐलान किया कि प्रदेश की यूनिवर्सिटी में छात्राओं को पीरियड और मैटरनिटी लीव दी जाएगी। सीएम विजयन ने कहा कि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के तहत सभी संस्थानों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

सीएम विजयन ने इस फैसले की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। उन्होंने कहा कि केरल सरकार का ये कदम देश में अपनी तरह का पहला कदम है। उनकी सरकार महिलाओं की समर्थक है। यह वामपंथी सरकार की समाज में लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का संकेत है।

सीएम ने कहा कि वैसे तो पीरियड एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है, लेकिन यह महिलाओं को बहुत अधिक मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानी पैदा करता है। इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है कि गर्ल्स स्टूडेंट्स की अनिवार्य उपस्थिति में 2 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी छात्राओं को अधिकतम 60 दिन का मातृत्व अवकाश देने का भी निर्णय लिया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This