कलेक्टर एवं सीईओ ने किया खोपा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण, धान का तौल निर्धारित मापदंड अनुसार करने के दिए निर्देश

Must Read

Collector and CEO inspected Khopa paddy procurement center, gave instructions to weigh paddy according to prescribed criteria

सूरजपुर। कलेक्टर इफ्फत आरा एव जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने भैयाथान ब्लाक के खोपा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण। उन्होंने किसान के टोकन का अवलोकन किया। कितना रकबा है की जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री आरा ने टोकन सत्यापित कर धान विक्रय कर चुके किसानों से रकबा समर्पण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गलत टोकन के काटने एवं लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई होगी। उन्होंने निर्धारित किए गए तौल आधार पर ही धान खरीदी करने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने विक्रय करने आए किसानों से भुगतान आदि के संबंध में चर्चा की ।किसानों ने भुगतान हो जाने एवं सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है बताया। नियमित भुगतान होने से से किसान बंधु बेहद खुश हैं।

कलेक्टर सुश्री आरा ने धान की गुणवत्ता का अवलोकन किया और नमी मापक यंत्र से धान की नमी का जांच भी किया। उन्होंने धान खरीदी के दौरान धान की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को भी धान को साफ और सुखाकर लाने की समझाईश दी। कलेक्टर स्टेकिंग कार्य का अवलोकन किया और व्यवस्थित रूप से स्टेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने समक्ष धान तौल भी कराया एवं तौल सही निर्धारित मापदंड में कराने एवं नोडल अधिकारी को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This