अनियंत्रित होकर पलटी तीर्थ यात्रियों से भरी बस, तीन गंभीर रूप से घायल

Must Read

अनियंत्रित होकर पलटी तीर्थ यात्रियों से भरी बस, तीन गंभीर रूप से घायल

जशपुर- तपकरा थाना अंतर्गत ग्राम सिंगीबहार में बुधवार सुबह तकरीबरन आठ बजे एक यात्री बस अचानक अन‍ियंत्रित होकर पलट गई। घटना में तीन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुट गई है। राहत है कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यात्री में सवार सभी यात्री बेमेतरा जिले के तीर्थ यात्री बस में सवार होकर झारखंड स्थित प्रसिद्ध शिवधाम बैजनाथधाम गए हुए थे। बताया जा रहा है कि शिव दर्शन करने के बाद तीर्थ यात्री वापस बेमेतरा की ओर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री जांजगीर चांपा जिले के चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी का दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रास्‍ते में बस पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को झपकी आ जाने से यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल तपकरा थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This