बजट सत्र 2023 – 24 मध्यमवर्गीय लोगों को दे सकती है, राहत

Must Read

बजट सत्र 2023 – 24 मध्यमवर्गीय लोगों को दे सकती है, राहत

बढ़ती हुई महंगाई से लोग बहुत ज्यादा परेशान है और मध्यमवर्गीय लोग ज्यादा ही परेशान है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यमवर्गीय लोगों को राहत देने का संकेत दिया है। उन्होंने बजट से पहले कहां की हम मध्यम वर्ग के लोगों कि परेशानी को ध्यान रखते हुए अपना काम जारी रखेंगे l वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि “मैं भी मध्यमवर्ग की हूं और मुझे समझ आता है कि मध्यम वर्गीय परिवार में क्या – क्या परेशानियां होती है”। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मध्यमवर्ग पर किसी भी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया है।

वित्त मंत्री ने भरोसा दिया है कि सरकार मध्यम वर्ग के लिए और अधिक कर सकती है क्योंकि इसका आकार काफी बड़ा है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि मैं उनकी समस्याओं को अच्छी तरह से समझती हूं सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी उनके लिए करेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रही है जो 6 अप्रैल तक दो चरणों में पूर्ण होगी। सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। वित्त मंत्री के द्वारा 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त वर्ष 2023 – 24 का आम बजट पेश होगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This