छत्तीसगढ़ में करोड़ों निवेश करेंगी ये 2 कंपनियां, राज्य सरकार ने किए अनुबंध, युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

Must Read

छत्तीसगढ़ में करोड़ों निवेश करेंगी ये 2 कंपनियां, राज्य सरकार ने किए अनुबंध, युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

छत्‍तीसगढ़ में पोषण आहार, फोर्टिफाइड चावल वितरित करने और एथेनाल प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार ने दो अनुबंध किए। उद्योग मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में उद्योग भवन रायपुर में निजी कंपनियों के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ और सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के मध्य पूरक पोषण आहार व फोर्टिफाइड राइस के लिए अनुबंध हुआ। कंपनी 111.7 करोड़ रुपये का निवेश करेगी तथा इस उद्योग से 800 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

वहीं उद्योग विभाग व यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्राम मे बेस्ड कार्न स्टार्च एंड डैमेज राइस व पावर प्लांट के लिए अनुबंध हुआ, जिसमें कंपनी 183 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस उद्योग से लगभग 120 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इस प्रकार कुल 294.7 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालक हिमांशु गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वहीं एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्राम मे बेस्ड कार्न स्टार्च एंड डैमेज राइस व पावर प्लांट के लिए छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बसंत कुमार अग्रवाल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर संचालक आलोक द्विवेदी व प्रवीण शुक्ला और संयुक्त संचालक हरीश सक्सेना व वीके देवांगन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This