अवैध रूप से गांजा परिवहन करते एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, करीब 10 किलोग्राम गांजा जप्त

Must Read

One accused caught illegally transporting ganja, about 10 kg of ganja seized

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उडीसा राज्य छ0ग0 होते हुये उत्तर प्रदेश की ओर परिवहन कर रहे गांजा तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति रेल मार्ग के माध्यम से उडिसा से जगदलपुर रेल्वे स्टेशन की ओर आ रहा है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरी. दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रेल्वे स्टेशन जगदलपुर की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेल्वे स्टेशन जगदलपुर मेन गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम नौशाद अंसारी पिता हातम अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिंघौली अहीर, थाना सिंघौली अहीर, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) बताया जिसके कब्जे के एक काले रंग के बड़े पिठ्ठू बैग में भरा मादक पदार्थ गांजा वजनी 10.00 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 70,000/- रूपये गांजा परिवहन करने एवं अपने पास रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

मामले में नौसाद अंसारी का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) (ii)(ग) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नौसाद अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

आरोपी : नौशाद अंसारी पिता हातम अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिंघौली अहीर, थाना सिंघौली अहीर, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश)

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This