आवास योजना से धरमदास के पक्का मकान का सपना हुआ साकार

Must Read

आवास योजना से धरमदास के पक्का मकान का सपना हुआ साकार

सूरजपुर- प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में आवास की स्वीकृति होते ही ग्राम पंचायत गौरा पोस्ट कोटया जनपद पंचायत प्रतापपुर में निवासरत हितग्राही  धरमदास सोनवानी पिता दिलभारी के स्वयं के पक्का मकान का सपना साकार हुआ। धरमदास एक कमरे के कच्चे मकान में घास-फूस की छत वाले घर में निवासरत था। बिना बिजली के कच्चे मकान में धरमदास को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। उसका घर हाथी प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण घर टूटने का खतरा बना रहता था। कई बार हाथियों का झुण्ड अनाज की तलाश में कच्चे घरों को तोड़-फोड़ करते रहते रहे हैं।

धरमदास एवं उसका परिवार भी हाथियों के दल से भयभीत था और उनको कई रात बिना सोये ही गुजारना पड़ता था। आवास की राशि प्राप्त होते ही धरमदास ने तत्काल कार्य प्रारम्भ कर समय सीमा में आवास को पूर्ण कराया। धरमदास अब अपनी पत्नि नैनदास सोनवानी, पुत्री संतोषी, सरस्वती के साथ पक्के मकान में सहजता से बिना भय कीे जीवन यापन कर रहे है। धरमदास सोनवानी का परिवार कृषि कार्य कर अपनी जीविका चला रहा है। धरमदास सहित पूरे परिवार ने आवास योजना लाभ दिये जाने पर शासन का आभार व्यक्त किया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This