IAS अधिकारी पर कार्रवाई – शराब पीकर हंगामा करने वाले मामले में हटाए गए आईएएस अधिकारी

Must Read

IAS अधिकारी पर कार्रवाई – शराब पीकर हंगामा करने वाले मामले में हटाए गए आईएएस अधिकारी

राज्य सरकार ने सुधाकर खलखो को हटाने का आदेश दे दिया है। खलखो को नशे के हालत में बुधवार को दफ्तर पहुंचने और हंगामा करने के कारण उन्हें राज्य सरकार ने हटाने का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को आईएएस सुधाकर खलखो ने दफ्तर में जमकर हंगामा किया था हंगामा इतना बढ़ा कि आईएएस के घर पर इसकी सूचना देनी पड़ी जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग का है जहां सचिव आईएएस सुधाकर खलखो ने बुधवार की सुबह नशे में धुत होकर आयोग परिसर में जमकर हंगामा किया था।

हंगामे के दौरान दफ्तर में कुछ ही कर्मचारी मौजूद थे ।जो कर्मचारी वहां मौजूद थे उन्होंने जानकारी दी कि खलखो नशे में शर्ट का बटन खोलकर दफ्तर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए। और गाली – गलौज करने लगे। करीब 1 घंटे तक वह दफ्तर में हंगामा करते रहे। जिसके बाद इसकी सूचना आईएएस के घर पर दी गई।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This