RRR के गाने ने बनाया नया रिकॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड

Must Read

RRR के गाने ने बनाया नया रिकॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड

राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ ने गोल्डन ग्लोब्स में जीत हासिल की है। अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में चल रहे 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ को दिसंबर में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 के लिए दो अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिनमें ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म- गैर अंग्रेजी’ और ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ शामिल था। ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म गैर अंग्रेजी’ श्रेणी में RRR का मुकाबला कोरियाई रोमांटिक फिल्म ‘ डिसीजन टू लीव’, जर्मनी की युद्ध के खिलाफ बनी फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन दी वेस्टर्न फ्रंट’, अर्जेंटीना की ‘अर्जेंटीना 1985’ और फ्रांसीसी-डच की ‘क्लोज’ से था। बेस्ट हॉलीवुड गानों के बीच साउथ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बाजी मारी और बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब जीता। इस गाने को एम. एम. कीरवानी ने गाया है।

इस इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन में राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली भी मौजूद रहे। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी ने ये अवॉर्ड हासिल किया। राजामौली और कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए वे भावुक हो गए।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This