इंडिगो फ्लाइट में नशे में धुत यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

Must Read

इंडिगो फ्लाइट में नशे में धुत यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

फ्लाइट्स में बवाल के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। अब इंडिगो की फ्लाइट में एक और विवाद सामने आया है। आरोपियों पर शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप लगे हैं। इंडिगो की यह फ्लाइटस दिल्ली से पटना आ रही थी। एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट में रविवार को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान एयर होस्टेस ने इन्हें समझाने की कोशिश तो शराबी उलझ गए। शराबियों ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की है। पायलट की शिकायत के अनुसार तीनों ड्रिंक किए हुए थे। इन्होंने कैप्टन के साथ मारपीट भी की। पायलट ने पटना के एयरपोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। ये फ्लाइट 6E-6383 रविवार रात 08.55 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची थी। वहीं पुलिस ने इन दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शिकायत के मुताबिक, ‘तीनों युवकों ने फ्लाइट में बैठते ही हंगामा शुरूकर दिया था। एयर होस्टेस ने शोर न करने को कहा तो बहस करने लगे। ‘तीनों बिहार के पहने वाले हैं। इनके नाम रोहित कुमार, नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। पूरी तरह से नशे में धुत ते। इनकी वजह से फ्लाइट में सवार दूसरे पैसेंजर्स को भी काफी परेशानी हुई। इन्होंने कई बार पायलट से शिकायत भी की। इस पूरी घटना के बाद पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को इसकी सूचना दी। इन्हें एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही रोका गया। तीनों खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताने लगे। हालांकि, इसी बीच तीसरा साथी पिंटू मौका देख कर फरार हो गया। जबकि CISF की तरफ से एयरपोर्ट थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन की।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This