छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी, प्रदेश के इन जिलों में आज शीतलहर के आसार

Must Read

Cold wave continues in Chhattisgarh, cold wave expected in these districts today

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का सिलसिला सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। राज्य के उत्तरी हिस्से में कई जगह शीतलहर चली या ऐसे हालात रहे। सभी जगह रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे है। मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को भी शीतलहर के आसार जताए हैं।

उनका कहना है कि हवा की रफ्तार कुछ कम हुई है, जिससे महसूस होने वाली ठंड कुछ कम लग सकती है, लेकिन तापमान में अंतर बहुत कम रहेगा। उत्तर से ठंडी हवा आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान कबीरधाम में 4.3 डिग्री रिकार्ड किया गया।

सरगुजा संभाग के सामरी, मैनपाट, पंडरापाठ और कवर्धा में चिल्फी घाटी आदि में तापमान अभी भी 2 डिग्री के आसपास बताया जा रहा है। कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कबीरधाम, िबलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग और लगे हुए क्षेत्रों में शीतलहर चली और मंगलवार तक यहां शीतलहर के हालात रहेंगे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This