भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट जापान में आयोजित युद्धाभ्यास में लेगी हिस्सा

Must Read

भारतीय वायुसेना की महिला फाइटर पायलट जापान में आयोजित युद्धाभ्यास में लेगी हिस्सा

भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट जापान में होने वाले हवाई युद्धाभ्यास में पहली बार हिस्सा लेंगी। वे हवाई युद्धाभ्यास में भारतीय दल का हिस्सा होंगी। स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी जो एक महिला फाइटर पायलट हैं और Su-30MKI उड़ाती है। वह विदेश में एक अंतर्राष्ट्रीय वॉरगेम में शामिल होंगी।

जानकारी के अनुसार इससे पहले फ्रांसीसी वायु सेना के अलावा भारत आने वाली विदेशी सेनाओं के दलों के साथ इन महिला पायलटों ने युद्धाभ्यास में भाग लिया है। हालांकि, यह पहली बार है कि जब वे किसी विदेशी जमीन पर अपना रण-कौशल दिखाएंगी।

वायु सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ‘वीर गार्जियन 2023’ 10 दिवसीय युद्धाभ्यास 16 जनवरी से 26 जनवरी तक ओमिटामा में हयाकुरी एयर बेस और इसके आसपास के हवाई क्षेत्र व सयामा में इरुमा एयर बेस पर आयोजित किया जाएगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This