अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, पकड़े गये दो आरोपी, अवैध नशीली टेबलेट व नशीली सिरफ बरामद

Must Read

Continuous action of police on smuggling of illegal drugs continues, two accused arrested, illegal drug tablet and drug syrup recovered

जगदलपुर। अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। होम गार्ड लाइन के पास में तस्करी करते दो आरोपी पकड़े गए है। आरोपियों के पास से 720 नग अवैध नशीली टेबलेट और 6 नग नशीली सिरफ बरामद की गयी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर थाना बोधघाट में कार्यवाही की गयी है।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति होमगार्ड लाइन के पास एक झोला में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु तस्करी कर रहे है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदेहियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना अपना नाम रजनीश जोना एवं नितेश उर्फ रिंकू नायडू निवासी जगदलपुर का होना बताये जिसके संयुक्त अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई व सिरफ मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन°डी°पी°एस° एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 21 बी. एन°डी°पी°एस° एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है।

मामले में आरोपीयो के कब्जे से नशीली tablets 90 पत्ता कुल 720 नग, 6 नग नशीली सिरफ, 02 नग मोबाईल व 01 हीरो हौंडा मोटर सायकल कीमती अनुमानित 40000/- व नगद 6980/-रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 6558 रूपये आंकी गई है।

नाम आरोपी-
1. रजनीश जोना पिता स्व जयरत्नम जोना उम्र 48वर्ष, नि0 शांतिनगर वार्ड क्र 25 जगदलपुर।
2. रिंकू नायडू पिता स्व0 अप्पल नायडू उम्र 29वर्ष नि0 हाटकचोरा अनुकूलदेव वार्ड जगदलपुर।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This