स्वच्छता कर्मियों के लिए जांच शिविर का आयोजन, लोगो का किया गया स्वास्थ्य जांच

Must Read

Screening camp organized for sanitation workers, health checkup of people

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में नगर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन व नगर पाली निगम के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ महापौर सफीरा साहू के द्वारा किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में नगर निगम के स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में कर्मचारियों का बीपी, शुगर, खून जांच, आंख का जांच व अन्य स्वास्थ्यगत जांच किए गए।

कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार ने एक ही छत के नीचे स्वच्छता कर्मियों को स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने की इस पहल के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य को प्राप्त करने में आसानी होगी।

आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निगम के स्वच्छता विभाग के नियमित कर्मचारी ,प्लेसमेंट सफाई कर्मचारी, वार्ड सुपरवाइजर ,स्वच्छता दीदी ,वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के अलावा आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड बनाने का भी कार्य किया गया है।

महापौर सफीरा साहू ने बताया कि स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य संबंधित जांच किए जा रहे हैं, हमारे कर्मचारी लगातार शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य करते हैं, जिसके लिए समय-समय पर कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच होना आवश्यक है, इसी तारतम्य में आज स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता सभापति विक्रम सिंह डांगी व आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग ने स्वास्थ्य शिविर के विषय में जानकारी दी।

इस दौरान एमआईसी सदस्य विक्रम सिंह डांगी, यशवर्धन राव, राजेश राय, सुशीला बघेल, पार्षद कमलेश पाठक, सूर्या पानी, लता निषाद, नेहा ध्रुव, डॉ वीरेंद्र ठाकुर, डॉक्टर एमआर गौड़े, स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, संदीप विवेकर, विनय शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी से एलेक्जेंडर चेरियन, दामोदर, सुशील कर्मा, शेखर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This