छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी की होगी नियमित नियुक्ति, सिंहदेव ने किया घोषणा पत्र जारी

Must Read

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी की होगी नियमित नियुक्ति, सिंहदेव ने किया घोषणा पत्र जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनियमित कर्मचारियों के नियमित करने का मामला उठा। बीजेपी ने प्रश्नकाल में सवाल उठाया कि स्वास्थ्य विभाग में कितने कर्मचारी अनियमित तौर पर कार्यरत हैं, इसकी जानकारी चाही । स्वास्थ्य विभाग के मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुल 17611 अनियमित कर्मचारी कार्यरत है।

बीजेपी नेताओं ने कहा कि अनियमित कर्मचारी कब तक नियमित हो जाएंगे। इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते कहा कि सरकार नियमित करने के दिशा में आगे बढ़ चुकी है और अनियमित कर्मचारियों को बजट सत्र या फिर फिर बजट सत्र में नहीं होता तो अनुपूरक में इसे लाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री के साथ जन घोषणा पत्र में अनियमित को नियमित करने की बात कहने वाली स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की बात से यह स्पष्ठ हो चुका है कि सरकार नियमित करने की दिशा में जरूर आगे बढ़ रही है। कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद यह माना जा सकता है कि बजट सत्र में अनियमित कमर्चारियों को नियमित किया जा सकता है।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This