जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए इस तारीख तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Must Read

Online applications are invited till this date for admission in class 6th in Jawahar Navodaya Vidyalaya

कोरबा। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2023 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट नवोदया डॉट जीओव्ही डॉट इन पर निःशुल्क भरे जा सकते हैं।

कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक आयोजित होगी। समिति के आदेशानुसार ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कोरबा जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2022-23 में कक्षा पांचवी तथा कक्षा तीसरी व चौथी पूर्ण शैक्षणिक वर्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय से अध्ययन पूरा करने वाले तथा कोरबा जिले के वास्तविक निवासी अभ्यर्थी ही ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा ने बताया कि अभ्यर्थी को केवल एक बार जेएनव्हीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है। पंजीकरण डेटा के सत्यापन के दौरान यदि यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी ने पिछले वर्षों में आवेदन किया था तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र योग्यता, चयन, आरक्षण, परीक्षा विवरण तथा जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This