अखंड नवधा रामायण और मानस मंडली गायन प्रतियोगिता का आयोजन 09 जनवरी से 18 जनवरी तक….

Must Read

Akhand Navadha Ramayana and Manas Mandali singing competition will be organized from 09 January to 18 January….

जांजगीर चांपा. जांजगीर जिला के बम्महीनडीह ब्लाक के ग्राम बरकुट में भगवान श्रीराम के असिम कृपा से अखंड नवधा रामायण का आयोजन 9 जनवरी से 19 जनवरी तक किया गया है साथ ही मानस मंडलियों के लिए गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन समिति द्वारा किया गया है प्रतियोगिता में विजयी मानस मंडलियों को नकद पुरस्कार आयोजकों द्वारा प्रदान किया जावेगा.

9 दिनों तक आसपास अन्य गांवों से आये हुए मानस मंडलियों द्वारा भगवान श्री राम की महिमा का गायन किया जावेगा 18 जनवरी को रात्रि 08 बजे से चयनित मानस मंडलियों के मध्य फाईनल गायन प्रतियोगिता होगी. जिसे आयोजन समिति द्वारा पुरस्कार दिया जावेगा! 19 जनवरी को हवन, सहस्त्रधारा, प्रसाद वितरण के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This