Saturday, March 15, 2025

चंदा जुटाकर 16 करोड़ के लगवाए इंजेक्शन…नहीं हुआ फायदा

Must Read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 साल का छयंग नायक SMA टाइप 1 (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) की बीमारी से पीड़ित है। किसान माता-पिता ने छयंग को चंदा और लकी ड्रा की मदद से 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन लगवाए, लेकिन कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ। वह फिर से पहले जैसी स्थिति में लौट रहा है।

छयंग नायक के हाथ-पैर काम करना बंद कर दिए हैं। वह बोल भी नहीं सकता, फिर से कमजोर होने लगा है। छयंग के मां-बाप फिर से परेशान होने लगे हैं। उनका कहना है कि बच्चे की जिंदगी ऊपर वाले के हाथ में है। सरकार से भी मदद नहीं मिल रही है। मां कहती हैं कि बेटे को देखकर बहुत दुख होता है।

Latest News

होली पर खौफनाक वारदात: पिकनिक के दौरान युवक की चाकू मारकर हत्या

अभनपुर. छत्तीसगढ़ के धमतरी में होली के दिन ही एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक...

More Articles Like This