Thursday, July 31, 2025

कोरबा: करंट लगने से नर दंतैल हाथी की मौत, बिजली विभाग के लाइनमैन के खिलाफ FIR दर्ज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। कोरबा जिले के कोरबा वन मण्डल अंतर्गत कुदमुरा और पसरखेत रेंज की सीमा पर एक नर दंतैल हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद वन विभाग ने बिजली विभाग के लाइनमैन को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत एफआईआर (पीओआर) दर्ज की है।

बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पहले ही क्षेत्र में लूज कनेक्शन और करंट प्रवाहित तार के बारे में सूचना दी गई थी। इसके बाद बिजली विभाग के लाइनमैन आम्टे को तार की स्थिति सुधारने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन लाइनमैन ने लापरवाही बरती और तार को ठीक करने में कोई रुचि नहीं दिखाई। कई बार कहने के बावजूद उसने समस्या का समाधान नहीं किया।

घटना का खुलासा
फलस्वरूप, करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक नर हाथी की मौत हो गई। हाथी को करंट लगने के कारण उसकी मौत हुई, जिससे वन विभाग और स्थानीय लोग हैरान हैं। यह घटना वन्यजीवों के लिए गंभीर खतरे का संकेत है।

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This