Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पिछड़ा वर्ग समाज प्रदेश इकाई के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण अधिकार प्राप्त करने की मांग को लेकर विगत दिनों में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल , मुख्यमंत्री के नाम का बस्तर कमिश्नर व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था,
ज्ञापन का किसी भी प्रकार का समाधान नहीं मिलने पर आज सोमवार 30 दिसंबर को बस्तर बंद का आव्हान करते हुए नगर वासियों,व्यापारियों से सहयोग मांग रही है। आपको बता दें कि
पिछड़ा वर्ग समाजअपने आरक्षण मांगों के ऊपर ध्यान आकर्षित करते हुए पूरे बस्तर संभाग में चक्का जाम कर बंद का आव्हान किया है, जिसका अच्छा खासा व्यापक असर जगदलपुर शहर में दिखाई दे रहा है, हालांकि इस बंद को बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना समर्थन नहीं दिया है।लेकिन आज सुबह से ही पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के द्वारा जगदलपुर नगर में रैली निकालकर सभी व्यापारी बंधुओ से सहयोग मांगा रहे है।
खबर लिखे जाने तक पूरे शहर में शांतिपूर्ण ढंग से बंद का समर्थन मिल रहा है किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना अभी तक नहीं हुई है। सुरक्षा के मद्दे नजर नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है।