Friday, July 11, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक, 7 दिन तक झुका रहेगा तिरंगा…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान 26 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक सरकारी तौर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा.

राज्य सरकार की ओर से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है. इसमें समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. इसके अलावा सरकारी स्तर पर किसी तरह का मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री ओपी चौधरी के सभी दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने रात में निकले गश्त पर, रात्रि गश्त में तैनात अधिकारी व जवानों के साथ गश्त कर सजगता बरतने किया प्रोत्साहित, जवानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन निराकरण का दिया आश्वासन

Latest News

कोरबा में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार सड़क पर उतरकर विरोध जताया। कटघोरा...

More Articles Like This