Thursday, September 4, 2025

छत्तीसगढ़ में देश का पहला वन मंदिर…राशि-ग्रह-नक्षत्र के पौधे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दंतेवाड़ा , छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के आवराभाटा में साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से करीब 18 एकड़ में देश का पहला वन मंदिर बनाया गया है, जहां अलग-अगग थीम पर 7 वन बनाए गए हैं, जिसमें राशि, ग्रह, नक्षत्र के पौधे लगाए गए हैं। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए योग और औषधि (हर्बल पौधे) की जानकारी है।

इनमें सप्त ऋषि और पंचवटी वन भी है, जिसमें भगवान श्रीराम के वनवास काल का वर्णन है। साथ ही तितलियां, शेर, हाथी, भालू समेत कई जानवरों की 3D पेंटिंग और पोस्टर भी हैं। डिजाइन ऐसा किया गया है कि मानों ये खुद अपना इंट्रो दे रहे हैं।

Latest News

नए जीएसटी स्लैब से जनता को मिलेगी राहत

सक्ती। केंद्र सरकार द्वारा घोषित नए जीएसटी स्लैब से व्यापार जगत और आम जनता दोनों को राहत मिलने की...

More Articles Like This