Thursday, September 4, 2025

सड़क किनारे मगरमच्छ का आतंक, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। शनिवार रात शिवपुर गांव में तालाब से निकलकर सड़क किनारे पहुंचे मगरमच्छ ने ग्रामीणों को हैरान कर दिया। रात करीब 9 बजे मगरमच्छ को सड़क के किनारे देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और उसे पकड़कर सुरक्षित रूप से बांध दिया, ताकि वह किसी को नुकसान न पहुंचा सके और भाग न सके।

आज सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उसे सुरक्षित खारंग जलाशय, खूंटाघाट रतनपुर में छोड़ दिया।

ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से कोई बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण की आवश्यकता को उजागर किया है।

Latest News

11 से 18 सितंबर तक विभिन्न विकास खंडों में वरिष्ठजनों हेतु मूल्यांकन शिविर का होगा आयोजन

कोरबा 03 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों...

More Articles Like This