|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शुक्रवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। एक तेज रफ्तार हाइवा ने 9वीं कक्षा की छात्रा दुर्गा पटेल (15) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने हुई।
जगदलपुर: कुम्हारपारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर, 132 मरीजों का हुआ इलाज
कैसे हुआ हादसा?
सुबह करीब 11 बजे दुर्गा अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी, जब पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि छात्रा को संभलने का मौका तक नहीं मिला, और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
जगदलपुर: कुम्हारपारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर, 132 मरीजों का हुआ इलाज
CCTV फुटेज ने खोली चालक की बेरहमी
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हाइवा चालक ने छात्रा को कितनी बेरहमी से कुचल दिया। ये दृश्य इतना खौफनाक है कि देखने वालों की रूह कांप उठे।