Saturday, March 15, 2025

रायपुर: चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब बिक्री का भी है मामला

Must Read

रायपुर, 10 दिसंबर 2024। थाना गंज रायपुर पुलिस ने धारदार चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी, तुलसी पाल, और दूसरा नितिन हरिजन है। नितिन हरिजन के खिलाफ पहले भी अवैध शराब बिक्री के मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अपराधिक और असामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इस बीच, मुखबीर से सूचना मिली कि तेलघानी नाका ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति धारदार चाकू के साथ खड़ा है।

सूचना मिलते ही थाना गंज रायपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी तुलसी पाल को पकड़ लिया। आरोपी ने चाकू रखने का कोई वैध कागजात नहीं दिखाया और पुलिस ने गवाहों के समक्ष चाकू को जप्त कर लिया। आरोपी तुलसी पाल, ग्राम पाहरा, थाना नंदिनीनगर, जिला दुर्ग का निवासी है और वर्तमान में नर्मदापारा शेट्टी का मकान, थाना गंज रायपुर में रह रहा है।

वहीं, मुखबीर की सूचना पर आरोपी नितिन हरिजन को भी गिरफ्तार किया गया, जो अपने पास एक तलवारनुमा चाकू रखे हुए था। नितिन हरिजन, कलिंग नगर गली नंबर 01, अंजली दवाखाना के पास, थाना गुढ़ियारी रायपुर का निवासी है। नितिन हरिजन के खिलाफ पहले 22 अक्टूबर 2024 को अवैध शराब बिक्री के मामले में कार्रवाई की गई थी।

Latest News

कोरबा: सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जटगा चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This