Thursday, December 5, 2024

संभल में फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, स्कूल के गेट के साथ तोड़ी गई दुकानें; मची खलबली

Must Read

संभल ,जिलाधिकारी के आदेश पर फिर से कई दिनों से बंद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हो गया और मंगलवार को नगर के संभल गेट पर लंबे इंतजार के बाद नगर पालिका का बुलडोजर गरजा। जहां पर नाले के ऊपर बने कॉलेज के गेट के साथ दुकानें व अवैध रूप से बने स्लैब , बोर्ड आदि पर किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। बुलडोजर को गरजता देखकर खुद ही दुकानदार व लोग स्लैब आदि को तोड़ने लगे। नगर पालिका कर्मचारियों ने दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

शहर में डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिस पर जिलाधिकारी पूरी तरह से नजर बनाए हुए थे। शहर मेंं डिप्टी कलक्टर विनय कुमार मिश्रा ने नगर पालिका व पु़लिस और पीएससी के जवानों के साथ दुकानदारों और फुटपाथ किनारे अवैध अतिक्रमण व अवैध रूप से नगर पालिका की जमीन व नालों के ऊपर बनी दुकानों के साथ मकान आदि काे बुलडोजर की मदद से हटाया गया।

इसके साथ अवैध रूप से बनी काफी दुकान व मकान को भी ढह दिया गया। हालांकि कार्रवाई के दौरान कई जगह विरोध भी हुआ, लेकिन डिप्टी कलक्टर की सख्ती और भारी जुर्माने के डर से कोई भी विरोध में नीं आ सका और लगातार बुलडोजर चलता रहा। बुलडोजर के न थमने पर अधिकांश दुकानदार खुद ही अपने अतिक्रमण को हटाने लग गए हैं। कई व्यापारियों ने अपने सामान को दुकान के अंदर समेट लिया है और फुटपाथ को खाली कर दिया है।

16 दिन तक शहर में बुलडोजर अतिक्रमण पर गरजता रहा, लेकिन अभियान के दौरान डिप्टी कलक्टर कुंभ मेंं ड्यूटी पर चले गए। उसके बाद अभियान बंद हो गया और बुलडोजर भी शांत पड़ गया, लेकिन कुछ दिन बुलडोजर की गरज बंद होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को फिर से एक बार शहर में नगर पालिका का बुलडोजर गरज उठा और संभल गेट में अवैध रूप से नाले पर बनाया गया बीएमजी इंटर कॉलेज का गेट के साथ तीन दुकानों को बुलडोजर ने गिराया और अन्य दुकानों का नाले के ऊपर का हिस्सा हटाया गया।

 

Latest News

रात्रि गश्त व रात्रि ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर एसएसपी सूरजपुर ने प्रधान आरक्षक व आरक्षक को तत्काल प्रभाव से किया...

सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर दिनांक 03.12.2024 को रात्रि गश्त में तैनात अधिकारी व जवानों की...

More Articles Like This