Saturday, January 17, 2026

AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच दिग्गज क्रिकेट का निधन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

ऑस्ट्रेलिया ,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर दुखों का पहाड़ टूटा है. टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान रेडपाथ इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उन्हें पिछले साल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इससे पहले क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने फैंस को झकझोर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज इयान रेडपाथ का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह अपने जमाने के एक मजबूत और भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते थे. रेडपाथ ने 1964 से 1976 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले थे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस महान बल्लेबाज को साथी खिलाड़ियों और प्रतिद्वंद्वियों दोनों से बहुत सम्मान मिला. उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी सादगी, समर्पण और खेल भावना को हमेशा याद किया जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा ‘एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के रूप में इयान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान युगों में से एक में राष्ट्रीय टीम का मुख्य आधार थे और अपने साहस, त्रुटिहीन खेल भावना और व्यंग्यपूर्ण हास्य के लिए दुनिया भर में कई लोगों के प्रिय थे.’

पहला टेस्ट मैच- 1964 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एमसीजी में खेला, जिसमें वह 97 रन बनाकर शतक से चूक गए.

पहला शतक- फरवरी 1969 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 132 रन बनाए थे.

टेस्ट करियर- 66 मैचों में 43.45 की औसत से 4737 रन, जिसमें 8 शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन (इंग्लैंड के खिलाफ 1970). शामिल हैं.

वनडे करियर: 5 मैचों में सिर्फ 46 रन बनाए.

आखिरी टेस्ट सीरीज 1975-76 में खेली थी, इस सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ, उन्होंने चार पारियों में तीन शतक लगाए थे.

 

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This