Saturday, January 17, 2026

IND vs PMXI: पिंक बॉल मैच में चमके शुभमन गिल, चोट के बाद वापसी करते हुए जड़ा उम्दा अर्धशतक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

चोट के बाद वापसी करते हुए गिल ने पीएम XI के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अंगूठे में लगी चोट के चलते शुभमन गिल को पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। पीएम XI के खिलाफ वह नंबर तीन पर बल्लेबाज करने आए। गिल इस मैच में आउट नहीं हुए और अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद रिटायर हर्ट हो गए।

अभ्यास मैच में गिल ने प्राइम मिनिस्टर-XI के खिलाफ 62 गेंद का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके जमाते हुए 50 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर 92 रन की शानदार साझेदारी भी की। नितीश रेड्डी ने भी उनका अच्छा साथ दिया और इस मैच में 32 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। गिल यशस्वी जायवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए।

यशस्वी जायसवाल ने भी प्रभावित किया और 45 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 27 रन की पारी खेली। बता दें कि शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच से पहले अंगूठे में चोट खा बैठे थे और पहला टेस्ट मैच मिस कर गए थे। उनकी वापसी के बाद सबकी नजर इस बात पर थी कि वो किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और दूसरे टेस्ट के लिए तैयार भी हैं या नहीं। उन्होंने अपनी इस पारी के दमपर लगभग सारे सावलों के जवाब दे दिए हैं।

गौरतलब हो कि अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का रन बनाना टीम के लिए जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वाशिंगटन सुंदर ने सभी को प्रभावित करते हुए 36 गेंद पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। जडेजा ने 31 गेंद पर 27 रन बनाए। सरफराज खान मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके और 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके पहले ही टीम इंडिया ने मैच जीत लिया था।

Latest News

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

भारतीय नौसेना तेजी से अपनी सामरिक और तकनीकी ताकत बढ़ा रही है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साल 2040 तक...

More Articles Like This