शनिवार सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने दंतेश्वरी मंदिर के समीप रथ परिक्रमा मार्ग पर बन रहे निर्माणाधीन कल्वर्ट का निरीक्षण किया । नगर के 4 वार्डों से आने वाले नाली के पानी को स्वाभाविक निकास प्रदान करने के लिए इस कल्वर्ट का निर्माण विधायक किरण देव की पहल से करवाया जा रहा है। चूंकि यह निर्माण ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के परिक्रमा मार्ग पर हो रहा है इसलिए इसमें किसी तरह की चूक न हो इसलिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण देव स्वयं इसके निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
इस विषय में विधायक किरण देव ने कहा कि नगर के 4 वार्डों से नाली के माध्यम से पानी इस स्थान पर जमा होता था क्योंकि जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी ।इस स्थान पर जल निकासी की व्यवस्था नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी ।जिसके बाद यहां इस कल्वर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह निर्माण रथ परिक्रमा मार्ग का हिस्सा है इसलिए यह ध्यान रखा गया कि कल्वर्ट की ऊंचाई और सड़क की ऊंचाई एक समान हो और रथ परिक्रमा में किसी तरह की बाधा न आए।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण देव ने रथ परिक्रमा मार्ग में निर्माणाधीन कल्वर्ट का किया निरीक्षण, कहा रथ परिक्रमा में न हो व्यवधान रखा गया है , इसका ध्यान
Must Read
