बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक मुख्यालय में आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सेजस 12वी के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए थैंक्स गिविंग का कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा अपना अनुभव एवं शिक्षकों के बीच बीते हुए पल एवं उसमें अपना अनुभव शेयर किया गुरु शिष्य की इस पल में कई ऐसे भावुक क्षण था जो विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव को शेयर किया है विद्यार्थियों ने अपनी ओर से कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं अपने गुरुजनों के लिए स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट स्वरूप दिया गया संस्था प्रमुख श्रीमती मीना चौहान प्रभारी प्रिंसिपल ने बताया कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए हम सारे शिक्षक गण कामना करते हैं यह जीवन में जहां भी जाए हमेशा तरक्की करें और हमारे संस्था का नाम रोशन करें।
Updated:
स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल बकावंड के 12 वी के छात्र एवं छात्राओं ने अपने गुरुओं के लिए थैंक्स गिविंग कार्यक्रम किया
Must Read
Latest News
BREAKING : कांगो में खौफनाक ‘खदान हादसा’ भूस्खलन से ढही कोल्टन माइन्स, 227 से ज्यादा की मौत; कीचड़ में दबे मासूम और महिलाएं
गोमा (कांगो): अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के उत्तरी किवू प्रांत में बुधवार, 28 जनवरी 2026 को...
