Saturday, January 31, 2026

Chhattisgarh PDS Ration : छत्तीसगढ़ PDS अपडेट फरवरी–मार्च का राशन एक साथ देने का आदेश

Must Read

क्या हुआ है?

राज्य खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि फरवरी 2026 में PDS के तहत हितग्राहियों को दो महीनों का चावल एकमुश्त मिलेगा। इसमें फरवरी और मार्च दोनों महीनों का सामान्य (नान-फोर्टिफाइड) चावल शामिल है।  अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित और निःशक्तजन सहित सभी पात्र राशनकार्डधारियों को यह सुविधा दी जाएगी। अनाज वितरण के साथ ही नमक, शक्कर और गुड़ जैसी अन्य सामग्री भी मिलेंगी।  सामग्री का वितरण ई-पास मशीन पर बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही होगा। दुकान संचालकों को आदेश दिया गया है कि पर्याप्त भंडारण और स्टॉक पहले से सुनिश्चित करें।

अधिकारियों का बयान

“हमने सभी गोदामों और दुकान स्टॉक को समय पर भेज दिया है। प्रत्येक हितग्राही को फरवरी और मार्च दोनों महीनों का चावल बिना रुकावट मिलेगा।”
— भूपेंद्र मिश्रा, नियंत्रक, खाद्य विभाग, छत्तीसगढ़

क्या इसका मतलब है?

इस फैसले से राशनकार्डधारियों को दो माह का राशन एक ही बार लेने की सुविधा मिलेगी। इससे:

  • राशन लेने की बार-बार दुकान जाने की जरूरत कम होगी।
  • दुकानों पर भीड़ और कतारें नियंत्रित हो सकती हैं।
  • स्थानीय स्तर पर वितरण सुचारू रखने के लिए कलेक्टरों को निगरानी करनी होगी।

हालांकि मिलिंग दिक्कतों के कारण चावल की उठान धीमी रहने की चर्चाएँ भी हैं, पर प्रशासन का दावा है कि स्टॉक पर्याप्त है और वितरण कोई रुकावट नहीं डाल रहा है।

    Latest News

    BREAKING : कांगो में खौफनाक ‘खदान हादसा’ भूस्खलन से ढही कोल्टन माइन्स, 227 से ज्यादा की मौत; कीचड़ में दबे मासूम और महिलाएं

    गोमा (कांगो): अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के उत्तरी किवू प्रांत में बुधवार, 28 जनवरी 2026 को...

    More Articles Like This