Saturday, January 31, 2026

CG NEWS: दर्रीटोला–टाइगर हिल्स मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटे, रेल यातायात प्रभावित

Must Read

CG NEWS मनेंद्रगढ़। रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर मनेंद्रगढ़ से सामने आई है। शनिवार को दर्रीटोला से टाइगर हिल्स की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक रेल ट्रैक पर ही पलट गए। घटना नागपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुई, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरते ही रेलवे की तीनों लाइनें अवरुद्ध हो गईं, जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

CG NEWS : जवानों के बीच ‘मुखिया’: नारायणपुर में सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों संग किया डिनर, अपने हाथों से परोसा खाना

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, तकनीकी टीम और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत कर रेल परिचालन बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर तकनीकी खामी या ट्रैक संबंधी समस्या की आशंका जताई जा रही है। जब तक ट्रैक पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तब तक रेल यातायात को नियंत्रित रखा जाएगा।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं यात्रियों और स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और जल्द ही रेल परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा।

    Latest News

    Mission T20 WC 2026 : भारतीय टीम के लिए ‘गुड न्यूज’, तिलक वर्मा की हुई धमाकेदार वापसी; नेट्स में मयंक यादव की रफ्तार से...

    नई दिल्ली: आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए खिताब बचाने की तैयारी में जुटी भारतीय टीम को बड़ी...

    More Articles Like This