Chhattisgarh Weather , रायपुर — छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड जारी है, जबकि राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह से सड़कों पर घना कोहरा छा गया। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों को फिर से गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है।
बाबा रामदेव मंदिर में भव्य शोभायात्रा,महाआरती भंडार के साथ रजत जयंती वर्ष मनाया गया
उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में ठंड बढ़ी है। सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर और कोरिया जिलों में रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मैनपाट और आसपास के इलाकों में सुबह के समय ठिठुरन साफ महसूस की गई। स्थानीय लोग अलाव के आसपास बैठे दिखे। ग्रामीण इलाकों में खेतों की ओर जाने वाले मजदूर देर से निकले।
रायपुर में सुबह का कोहरा बढ़ा रहा परेशानी
राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक, सिविल लाइंस और पंडरी इलाके में सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने से स्कूल बसों और दुपहिया चालकों ने रफ्तार धीमी रखी। एमजी रोड पर ऑफिस जाने वाले कर्मचारी देर से पहुंचे।
ग्राउंड से आवाज़
“सुबह इतना कोहरा था कि सामने की गाड़ी भी ठीक से नहीं दिख रही थी। बच्चों को स्कूल छोड़ने में दिक्कत हुई।”
— रमेश साहू, स्थानीय निवासी, पंडरी
आगे क्या रहेगा हाल
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक सुबह के समय कोहरा और रात में ठंड बने रहने की संभावना जताई है। लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करें।
