बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के संतोषी वार्ड स्थित श्री श्री बाबा रामदेव मंदिर में 25 वें वर्ष रजत जयंती माघ मेला मनाया गया। इस अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर के अध्यक्ष कन्हैया सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्रीश्री बाबा रामदेव मंदिर में विधि- विधान पूर्वक बाबा श्रीरामदेव जी का माघ मेला रजत जयंती महोत्सव मनाया गया,
इसी कड़ी में आज गुरुवार को शोभायात्रा उपरांत महाआरती उपरांत बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इससे पूर्व बाबा रामदेव के भक्तों द्वारा विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो चौक चौराहों से होते हुए संतोषी वार्ड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में समाप्त हुई ।
आपको बता दें संतोषी वार्ड स्थित बाबा रामदेव मंदिर इस वर्ष अपना 25 वर्ष पूरा कर रजत जयंती वर्ष मना रहा है।
वर्ष 2001 में बसंत पंचमी के दिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी ।
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए वर्ष 2026 के माघ मेले के संयोजक गजेन्द्र चांडक ने बताया कि इस वर्ष माघ मेला 10 दिवसीय हुआ, उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है , मंदिर निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर माघ मेले में विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। जिसमें रजत जयंति महोत्सव के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया था।
श्री चांडक ने बताया कि रजत जयंति महोत्सव के दौरान अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें अखंड परिक्रमा, भजन संध्या , जम्मा जागरण,बाबा रामदेव का जीवन दर्शन और अंताक्षरी क्विज सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गजेन्द्र चांडक ने बताया कि माघ मेले के अंतिम दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गई और माह आरती के बाद महाभंडारे का आयोजन किया गया।
वहीं मंदिर समिति के सचिव पुखराज राठी ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के इस माघ मेले में विशेष रूप से विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक परिवार के लोग विष्णु महायज्ञ का लाभ लिये और नगर के विभिन्न समाज के लोग जुड़ रहे इस प्रकार यह एक भव्य आयोजन हुआ।
Must Read
