Monday, January 26, 2026

NH-30 Accident : NH-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक से आमने-सामने भिड़ी कार, डॉक्टर की मौके पर मौत

Must Read

केशकाल — राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। लैलूंगा से सुकमा जा रहे डॉक्टर राजीव भगत की कार ग्राम गारका के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

हादसे की पूरी जानकारी

यह दुर्घटना केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-30 पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद कार सड़क पर बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक डॉक्टर राजीव भगत की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान डॉक्टर राजीव भगत के रूप में हुई है, जो लैलूंगा से सुकमा की ओर जा रहे थे। वे अपने पेशे को लेकर क्षेत्र में परिचित बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस का बयान

“प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक और कार की सीधी टक्कर हुई है। मामले की जांच जारी है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।”

— केशकाल थाना पुलिस

आगे क्या

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह भी देखा जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार या लापरवाही की वजह से हुआ या नहीं। नेशनल हाईवे-30 पर लगातार हो रहे हादसों ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक निगरानी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This