Monday, January 26, 2026

कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान में छापेमारी के दौरान 8 लोग हिरासत में

Must Read

कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक मकान में छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान कमरे से 3 युवक और 5 युवतियां संदिग्ध हालत में मिले, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित बस्ती में रहने वाली मकान मालकिन सुरती पटेल पर मकान में अवैध गतिविधियां संचालित करने का आरोप है। मोहल्ले वालों ने लंबे समय से संदिग्ध आवाजाही को लेकर विरोध किया था। आरोप है कि विरोध करने पर मकान मालकिन गाली-गलौज और धमकी देती थी।

गुस्साए लोगों की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौजूद युवक-युवतियां भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This