Tuesday, January 27, 2026

CG NEWS : सुकमा-बीजापुर सीमा पर CRPF का बड़ा प्रहार, नक्सलियों के 2 डम्प तबाह

Must Read

सुकमा। गणतंत्र दिवस से पहले नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने करारा प्रहार किया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है।

रविवार को सीआरपीएफ की 150वीं वाहिनी के जवानों ने पालागुड़ा के घने जंगलों में सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए दो बड़े हथियार डम्प को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल नक्सली 26 जनवरी के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कर सकते थे।

गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इलाके में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लगातार चल रहे सर्च और एरिया डोमिनेशन ऑपरेशनों से नक्सली दबाव में हैं और उनकी गतिविधियों पर लगाम कसती जा रही है।

सुरक्षा बलों की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से एक बड़ी नक्सली साजिश समय रहते नाकाम हो गई है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूती मिली है।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This