Tuesday, January 27, 2026

CG Breaking News : दुर्ग में दर्दनाक घटना महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुद को लगाई आग

Must Read

CG Breaking News , दुर्ग |छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। इस दर्दनाक घटना में महिला करीब 95 प्रतिशत तक झुलस गई है। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है और स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

IND vs NZ T20 Match : स्टेडियम में खाने-पीने के तय दाम, दर्शकों को बड़ी राहत

घटना दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की पहचान शबाना निशा उर्फ रानी (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पचरीपारा इलाके में एक किराए के मकान में रह रही थी। गुरुवार को कोर्ट के आदेश के तहत मकान खाली कराने के लिए पुलिस और कोर्ट अमला मौके पर पहुंचा था। इसी दौरान अचानक शबाना ने सभी के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाला और आग लगा ली, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की और तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी गई। शबाना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला का शरीर लगभग पूरी तरह झुलस चुका है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि शबाना काफी समय से मानसिक तनाव में थी। वह जिस मकान में किराए से रह रही थी, उसे लेकर जमीन मालिक से विवाद चल रहा था। शबाना चाहती थी कि मकान मालिक उस मकान को किसी और को बेचने के बजाय उसी को बेच दे, ताकि वह वहीं रह सके।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This