Tuesday, January 27, 2026

IND vs NZ T20 Match : स्टेडियम में खाने-पीने के तय दाम, दर्शकों को बड़ी राहत

Must Read

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन इस बार मैच देखने पहुंचने वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। मैच से पहले ही आयोजकों और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खाने-पीने के तय रेट लागू होंगे और पहली पारी खत्म होने के बाद स्टेडियम में एंट्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

Sponge Iron Plant Accident : बलौदाबाजार स्पंज आयरन प्लांट हादसा’ ऐश पाइपलाइन लीकेज से 6 मजदूर जिंदा जले, 5 गंभीर घायल

खाने-पीने की मनमानी पर लगेगी लगाम

स्टेडियम में अक्सर खाने-पीने की चीजों के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें सामने आती रही हैं। इसे देखते हुए इस बार प्रशासन ने फिक्स रेट लिस्ट जारी की है। पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी, समोसा, बर्गर और अन्य फास्ट-फूड आइटम्स के दाम पहले से तय किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कोई भी वेंडर तय कीमत से ज्यादा पैसा नहीं वसूल सकेगा।

पहली पारी के बाद ‘नो एंट्री’ नियम

इस मैच में दर्शकों के लिए सबसे अहम बदलाव पहली पारी के बाद नो-एंट्री नियम है। यानी जो दर्शक पहली पारी के दौरान स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, उन्हें ब्रेक या दूसरी पारी में अंदर आने की अनुमति नहीं मिलेगी। प्रशासन का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

क्यों लिया गया ये फैसला

पिछले कुछ बड़े मैचों में देखा गया था कि ब्रेक के दौरान भारी भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो जाती है, जिससे अव्यवस्था, धक्का-मुक्की और सुरक्षा जोखिम बढ़ जाता है। इसी को रोकने के लिए यह सख्त नियम लागू किया गया है। आयोजकों ने दर्शकों से अपील की है कि वे मैच शुरू होने से काफी पहले स्टेडियम पहुंचें।

सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त

IND vs NZ T20 मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। स्टेडियम के बाहर और अंदर अतिरिक्त पुलिस बल, निजी सुरक्षा कर्मी और निगरानी कैमरे लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार पर कड़ी चेकिंग की जाएगी और प्रतिबंधित सामान ले जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This