Tuesday, January 27, 2026

Security Agencies Alert : स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

Must Read

Security Agencies Alert , नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को अहमदाबाद और नोएडा के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी भरे संदेश भेजे गए, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। एहतियातन स्कूल परिसरों को खाली कराया गया और सुरक्षा जांच तेज कर दी गई।

रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने राजधानी के पहले पुलिस आयुक्त

अहमदाबाद में दो बड़े स्कूलों को धमकी

अहमदाबाद में सेंट जेवियर्स स्कूल और संत कबीर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है। स्कूल प्रशासन को जैसे ही धमकी भरा ई-मेल मिला, उन्होंने बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता

धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। स्कूल परिसरों के हर कोने की बारीकी से जांच की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।

नोएडा में भी अलर्ट

इसी तरह नोएडा के कुछ स्कूलों को भी ई-मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना है। नोएडा पुलिस ने संबंधित स्कूलों में तुरंत जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड को तैनात कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

साइबर टीम जांच में जुटी

पुलिस की साइबर सेल धमकी भरे ई-मेल की जांच में जुट गई है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान, आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This