Thursday, January 22, 2026

Chhattisgarh Waqf Board : छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा फैसला: गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की सभी मस्जिदों और इमामबाड़ों में सम्मान के साथ फहराया जाएगा तिरंगा

Must Read

Chhattisgarh Waqf Board , रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने एक अहम और सराहनीय फैसला लिया है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने घोषणा की है कि प्रदेशभर में वक्फ बोर्ड से जुड़ी सभी मस्जिदों, इमामबाड़ों और वक्फ बोर्ड कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इस निर्णय को सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता का मजबूत संदेश माना जा रहा है। डॉ. सलीम राज ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 8,232 वक्फ संपत्तियां और स्थल हैं, जहां एक साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जाएगा।

Sensation In Gujarat : सांसद शक्तिसिंह के भतीजे ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी गोली मारी

संविधान और राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतीक

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भारत के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति आस्था व्यक्त करने का दिन है। “हम सभी भारतीय पहले हैं। तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है। मस्जिदों और इमामबाड़ों में तिरंगा फहराना इस बात का संदेश है कि देश सर्वोपरि है,” उन्होंने कहा।

प्रदेशभर में तैयारियां शुरू

वक्फ बोर्ड के निर्देश के बाद जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्थानीय वक्फ समितियों और प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि 26 जनवरी की सुबह निर्धारित समय पर पूरे सम्मान और नियमों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। इसके साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वाचन और देश की एकता पर संदेश देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

सामाजिक सौहार्द का संदेश

इस फैसले को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने वक्फ बोर्ड की सराहना की है। लोगों का कहना है कि यह कदम समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को और मजबूत करेगा। खासकर ऐसे समय में, जब देश को एकता और सद्भाव के संदेश की जरूरत है, वक्फ बोर्ड की यह पहल मिसाल बनेगी

    Latest News

    अविमुक्तेश्वरानंद को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, माघ मेले से बैन की धमकी; बोले—‘कालनेमि’ कर रहे सनातन को कमजोर करने की साजिश

    प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।...

    More Articles Like This