Anupam Kher News , मुंबई। बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। 70 साल की उम्र में उन्हें वह अनुभव हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, अनुपम खेर ने खुलासा किया कि उनके बेटे सिकंदर खेर ने उन्हें थप्पड़ मारा—और यह पल ऐसा था, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे।
अनुपम खेर ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान इस दिलचस्प किस्से को साझा किया। उन्होंने साफ किया कि यह घटना किसी पारिवारिक विवाद की नहीं, बल्कि फिल्म की शूटिंग से जुड़ी है। एक सीन में सिकंदर खेर को अपने पिता के किरदार को थप्पड़ मारना था। सीन की डिमांड इतनी इंटेंस थी कि सिकंदर पूरी तरह किरदार में डूब गए और थप्पड़ असली लग गया।
अनुपम खेर ने मुस्कुराते हुए कहा,
“मैंने अपने 40 साल के फिल्मी करियर में बहुत कुछ किया है, लेकिन बेटे के हाथ से पड़ा थप्पड़ एक अलग ही अनुभव था। यह मुझे जिंदगी भर याद रहेगा।”
उन्होंने बताया कि थप्पड़ लगते ही सेट पर कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया। सिकंदर घबरा गए और तुरंत अपने पिता से माफी मांगने लगे। हालांकि अनुपम खेर ने उन्हें संभालते हुए कहा कि अगर सीन इतना रियल हो गया है, तो एक अभिनेता के तौर पर सिकंदर ने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है।
अनुपम खेर ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद उन्हें अपने बेटे पर और ज्यादा गर्व महसूस हुआ। उन्होंने माना कि सिकंदर एक मेहनती कलाकार हैं और हर किरदार में जान डालने की कोशिश करते हैं। इस किस्से ने यह भी दिखाया कि पिता-पुत्र के रिश्ते में प्रोफेशनलिज्म और आपसी सम्मान कितना मजबूत है।
